धर्मपुर: संधोल में चोरों ने की बड़ी चोरी की कोशिश, ट्रांसफार्मर को बनाया निशाना, जानिए क्या हैं मामला

धर्मपुर/डिंपल: संधोल में चोरों के हौंसले काफी बढ़ गए हैं। यहां चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब चोरों ने एक और बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है। इस बार चोरों ने बिजली के बड़े ट्रांसफार्मर को निशाना बनाया।जानकारी के अनुसार, संधोल से हमीरपुर जिला की दिशा में स्थित रजत स्टोन क्रशर, बक्कर खड्ड में रखा 250 केवी का ट्रांसफार्मर चोरों के निशाने पर था। यह ट्रांसफार्मर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह के बेटे और पूर्व भाजपा प्रत्याशी रजत ठाकुर के स्वामित्व में है। हालांकि, गनीमत यह रही कि क्रशर में काम कर रहे एक कर्मचारी को चोरी की कोशिश का पता चल गया, जिसके बाद चोरों को सामान छोड़कर वहां से भागना पड़ा। पता चला है कि क्रशर मालिक ने वहां लगे ट्रांसफार्मर को उतार कर वहां अन्य बड़ा ट्रांसफार्मर लगाया था। इसके बाद, चोरों ने पुराने ट्रांसफार्मर को निशाना बनाया। सबसे पहले उन्होंने ट्रांसफार्मर का तेल निकाला, फिर महंगी क्वायल तारों को काट कर बाहर निकाला।
गनीमत यह रही कि क्रशर का एक कर्मचारी जाग गया और उसने शोर मचाया, जिससे चोरों को सामान छोड़कर भागना पड़ा। हालांकि, यह क्षेत्र में चोरों की सक्रियता का एक और उदाहरण है। पिछले कुछ दिनों में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। लगभग एक हफ्ते पहले बाल्याली में भी एक मकान के ताले टूटे थे। इसके अलावा, विद्युत उपमंडल संधोल में भी दो बड़े ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं, लेकिन पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। यह पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना हुई हो। करीब छह महीने पहले, संधोल विद्युत उपमंडल के बल्याली गांव के पास मसोत खड्ड से 630 केवी के दो ट्रांसफार्मर चोरी हो गए थे। तीनों घटनाओं का तरीका लगभग एक जैसा है—ट्रांसफार्मर की कैबिनेट तो वहीं मिलती है, लेकिन अंदर का सारा सामान गायब होता है। इन चोरी की घटनाओं का खुलासा तब हुआ, जब विभाग के उच्च अधिकारी एक महीने पहले निरीक्षण करने पहुंचे और वहां ट्रांसफार्मर के अवशेष मिले। चोरों ने पूरी इत्मीनान से बिजली के तारों के कनेक्शन काटे, फिर ट्रांसफार्मर के बोल्ट खोलकर उसका तेल और अन्य सामग्री चुरा ली। इस मामले में, विभाग ने पहले मार्च और फिर नवंबर महीने में पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। यह दूसरी चोरी की घटना है जो एक हफ्ते के अंदर घटी है, और पुलिस अब भी चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है।