देहरा में लापरवाही से की गई खुदाई और अब धंस गया राष्ट्रीय राजमार्ग: होशियार सिंह

देहरा के खबली दोसड़का और केंद्रीय विश्वविद्यालय के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग-503 का लगभग 25 मीटर हिस्सा गुरुवार शाम को एक निजी भवन के निर्माण के लिए की गई खुदाई के कारण धंस गया। राजमार्ग के किनारे निजी भूमि पर लगभग दो महीने से जेसीबी से खुदाई का कार्य चल रहा था। खुदाई के कारण राजमार्ग का एक हिस्सा धंस गया, और सड़क किनारे लगा बिजली का खंभा भी गिर गया। नजदीकी गांवों में पानी की आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइपलाइन भी हवा में लटक गई है। बिजली का खंभा गिरने से लडाणा और खबली दोसड़का सहित लगभग 40-50 घरों में बिजली गुल हो गई, जिससे निवासियों को गुरुवार रात अंधेरे में बितानी पड़ी। इस घटना पर पूर्व विधायक होशियार सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत मिलने के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने सवाल उठाया कि किसकी शह पर यह काम हो रहा था और विभाग ने इस मामले पर आंखें क्यों मूंद लीं। उन्होंने विभाग पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।।