हर्षवर्धन चौहान ने बहरी में विधायक चन्द्रशेखर के पिता काहन सिंह के निधन पर व्यक्त की संवेदनाएं
धर्मपुर/ डिंपल: उद्योग, संसदीय मामलों और श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बहरी पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक चन्द्रशेखर के पिता काहन सिंह के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। काहन सिंह का निधन लंबी बीमारी के बाद जिला मंडी के धर्मपुर स्थित उनके पैतृक स्थान बहरी में 82 वर्ष की आयु में हुआ। वे वन विभाग में अधीक्षक पद पर अपनी सेवाएं दे चुके थे। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शोक संतप्त परिवार के सदस्य से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और इस दुख की घड़ी में साहस बनाए रखने की प्रार्थना की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सीपीएस एवं पूर्व विधायक सोहन लाल, हिमाचल प्रदेश स्टेट को ऑपरेटिव बैंक के निदेशक केशव नायक, एसडीएम धर्मपुर जोगिन्दर पटियाल भी उपस्थित थे।