हिमाचल: कोटखाई में 10वीं कि छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर दी जान, परिजनों ने उठाये सवाल

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई में 10वीं की छात्रा ने हॉस्टल में सुसाइड कर लिया। जिसके बाद छात्रा को गंभीर हालात में कोटखाई अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मामला रविवार सुबह का है। निजी स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा ने अपने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कोटखाई के सरकारी अस्पताल में रखवाया। सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला भेजा गया हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है। हॉस्टल के सीसीटीवी की जांच की जा रही है। हॉस्टल और स्कूल में सबसे पूछताछ की जाएगी, मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। 10वीं क्लास की ये छात्रा कोटखाई स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती थी। मृतका का भाई भी उसी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। 16 साल की ये छात्रा हरियाणा के पानीपत की रहने वाली थी।
स्कूल प्रबंधन द्वारा परिजनों को छात्रा के सुसाइड की सूचना दी गई। जिसके बाद वो लोग शिमला पहुंचे। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और हॉस्टल प्रबंधन पर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि स्कूल में ही उनकी बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है, जिसके कारण वो डिप्रेशन में चली गई और उसने आत्महत्या कर ली। मृतका के मामा ने बताया कि रविवार सुबह करीब 6:30 बजे स्कूल से कॉल आई थी। स्कूल की ओर से बताया गया कि हमारी बेटी हॉस्टल की छत से कूद गई है। सूचना मिलते ही सारा परिवार यहां पहुंचा। हम मामले की जानकारी लेने के लिए स्कूल पहुंचे। स्कूल में प्रिंसिपल और वार्डन ने सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई। जिसमें बच्ची के गुमसुम होने पर सुसाइड करने का दावा किया गया। हालांकि वो वीडियो चौथी मंजिल का है, जबकि बच्ची की मौत पांचवीं मंजिल से गिरने से हुई है। इसलिए हमें पूरा शक है कि बच्ची के साथ कोई न कोई अनहोनी जरूर हुई है, जिसके कारण ये सब हुआ है। मृतका के मामा ने बताया कि सुसाइड से दो दिन पहले ही छात्रा को स्कूल में NCC कैंडिडेट का मेडल मिला था। जिसके चलते वो बहुत खुश थी। ऐसे में उसका एकदम से सुसाइड करना उन्हें हैरत में डाल रहा है।