हिमाचल: खराब सड़कों के विरोध में लोगों ने करवाया मुंडन,सोलन के बद्दी में दो दर्जन संगठनों ने निकाली रैली

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया। वीरवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाते हुए एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध का तरीका भी कुछ हटके था, पांच लोगों ने अपना सिर मुंडवाकर सरकार को जगाने का काम किया। बद्दी-साईं मार्ग की खस्ता हालत ने श्रीराम सेना के नेतृत्व में 24 से ज्यादा सामाजिक संगठनों को एकजुट कर दिया। ये संगठनों की टोली एसडीएम बद्दी ऑफिस तक आक्रोश रैली लेकर पहुंची। श्रीराम सेना के प्रांत संयोजक, राजेश जिंदल ने स्पष्ट तौर पर प्रशासन और नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि बद्दी-साईं मार्ग और दून विधानसभा की सड़कों की हालत के लिए केवल सरकारी लापरवाही है। उनका कहना था कि बद्दी क्षेत्र से सरकार को हर साल करोड़ों का राजस्व मिलता है, लेकिन इस पैसे का कुछ भी ठिकाना नहीं। यहां तक कि पूरे साल में इस क्षेत्र में सड़क मरम्मत पर 12 करोड़ रुपये भी खर्च नहीं किए जाते। इस कारण बद्दी की सड़कों का हाल दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है। श्रीराम सेना के प्रांत संयोजक राजेश जिंदल ने दो हफ्ते पहले ही घोषणा कर रखी कि अगर सड़कें ठीक नहीं हुई तो वो अपना मुंडन करवाएंगे। हालांकि विधानसभा लगी हुई थी लेकिन फिर भी सड़कें दुरुस्त नहीं हुई जिसके बाद उन्होंने मुंडन करवा दिया। प्रदर्शन में नगर व्यापार मंडल, आर्य समाज, रोड सेफ्टी क्लब, महलोग सभा, हिम औद्योगिक कल्याण सभा और मानवाधिकार न्याय मंच जैसे कई बड़े संगठन शामिल हुए। ये सब एकजुट हो गए थे, और सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर आवाज़ उठाई। इन संगठनों का कहना था कि अगर जल्द ही सड़कों की हालत सुधारी नहीं गई, तो आंदोलन और तेज़ हो सकता है।