अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शिमला में सीएम सुक्खू ने अर्पित की पुष्पांजलि
( words)
* कहा, स्पष्टवादी नेता थे अटल बिहारी वाजपेयी, हिमाचल से जुड़ा था गहरा नाता
भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी 100वीं जयंती पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के रिज मैदान स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके देश के प्रति योगदान को याद किया और कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल प्रदेश से गहरा नाता था। अटल बिहारी वाजपेयी स्पष्टवादी नेता के रूप में जाने जाते हैं और देश के विकास में उनका अलग योगदान रहा है।