भाजपा के बिग बॉस जेपी नड्डा से बागियों की मीटिंग सम्भव
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 बागी विधायक जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। सुचना है कि दिल्ली में आज इनकी राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन के साथ मीटिंग होगी। इसमें सभी बागी टिकट की मांग करेंगे। इस पर सहमति बनी तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बागी विधायक भगवा चोला ओढ़ प्रदेश वापिस लौट सकते है।सूत्रों की माने तो हर्ष महाजन एक सप्ताह से भाजपा हाईकमान से संपर्क में है। वह हिमाचल के इन बागी विधायकों को पार्टी में शामिल करने की रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। कांग्रेस के बागी और निर्दलीय विधायकों के भविष्य की सियासत के लिए जल्द निर्णायक कदम उठाने के संकेत हैं। भाजपा की ओर से इस बाबत प्रदेश में स्पष्ट संदेश दे दिए जाने की भी सूचना है। देर रात तक बागियों की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी संभव बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के रुख को भांपकर कांग्रेस के बागी और भाजपा अब जल्द ही आगे की चुनौतियों के लिए तस्वीर साफ करना चाहते हैं। ताकी, जनता को स्पष्ट संदेश जा सके। सूत्रों की माने तो हर्ष महाजन एक सप्ताह से भाजपा हाईकमान से संपर्क में है। वह हिमाचल के इन बागी विधायकों को पार्टी में शामिल करने की रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद अटकले है कि शायद भारतीय जनता पार्टी एक-दो सीटों पर इन्हें टिकट दे भी दे। मगर बड़ा सवाल ये है कि कांग्रेस के सभी बागी उप चुनाव के लिए अगर पार्टी से टिकट मांगते है, तो क्या अपनों को नाराज़ कर इन सभी को टिकट देगी ? फिलवक्त ये ही सवाल इस वक़्त सियासत का केंद्र बना हुआ है।