इंदौरा : विजय मेमोरियल स्कूल में स्विमिंग पूल का हुआ उद्घाटन
विजय मेमोरियल स्कूल इंदौरा में बच्चों के लिए स्विमिंग पूल की सुविधा शुरू कर दी गयी है। स्विमिंग पूल के उद्घाटन कार्यक्रम में राकेश आहलूवालिया वाइस प्रेसिडेंट स्विमिंग एसोसिएशन एंड टेक्निकल डायरेक्टर ऑफ स्विमिंग हिमाचल प्रदेश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। स्विमिंग पूल का उद्घाटन उनके कर कमलों से करवाया गया। बाद में पुष्पजीत सिंह स्विमिंग कोच को स्विमिंग पूल के संचालन की जिम्मेदारी दी गई।
मुख्य अतिथि ने बताया कि विजय मेमोरियल स्विमिंग पूल, जो अपनी तरह का इंदौरा विधानसभा क्षेत्र का पहला स्विमिंग पूल है, इसमें बच्चे स्विमिंग की बारीकियां सीख सकेंगे। तैराकी के खेल में बच्चों का भविष्य उज्जवल है । इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य सोनिया शर्मा ने कहा कि विजय मेमोरियल स्कूल में पढ़ाई का स्तर हो या वहां मौजूद सुविधाओं के बारे में बात हो दिन-प्रतिदिन उसमें बढ़ोतरी देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देना ही हमारा उद्देश्य हैं। हमें बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद और प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार करना है।
वहीं स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर सचिन शर्मा ने बताया कि 9 एकड़ के स्कूल में अन्य गतिविधियों को जोड़ने का उद्देश्य यह है कि यह जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। आने वाले कुछ वर्षों में स्कूल में विश्वस्तरीय सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए कई योजनाओं पर काम और प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले समय में इन सुविधाओं और योजनाओं को स्कूल की कार्यकारिणी का हिस्सा बनाकर बच्चों को उनकी क्षमताओं को ध्यान में रखकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के पंचायत प्रधान भूपेंद्र उपस्थित रहे।