ऑनलाइन कांफ्रेंस में दिखे जैक मा, करीब 3 महीने से थे गायब

करीब तीन महीनों से दुनिया की नज़रों से दूर चल रहे चीन के बिल्यनेर जैक मा, बुधवार को अचानक प्रकट हुए। उन्होंने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कुछ टीचर्स से बात की। चीनी स्टेट मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जैक मा देश के करीब 100 ग्रामीण शिक्षकों से वर्चुअल मीट करते नज़र आ रहे हैं।
ग्लोबल टाइम्स के मुख्य रिपोर्टर किंगकिंग चेन ने एक ट्वीट करके कहा, 'जैक मा गायब नहीं हुए हैं, ये देखिए: मा ने बुधवार सुबह 100 गांव के टीचर्स के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कहा गया कि कोरोना के बाद, हम एक-दुसरे से फिर से मिलेंगे।'
असल में जैक मा हर साल सान्या गांव के टीचर्स के साथ बातचीत करते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण, यह बैठक इस साल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई।
गौरतलब है कि अक्टूबर के बाद से ही जैक मा सार्वजनिक रूप से कहीं नजर नहीं आए थे। मा ने अक्टूबर में चीन के 'ब्याजखोर' वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की शंघाई में दिए भाषण में तीखी आलोचना की थी। इसके बाद उनका चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विवाद भी हुआ था। इसके बाद से ही वे लापता थे। इसको लेकर चीनी मीडिया में काफी अफवाहें उड़द रही थीं। कहा जा रहा थकी जैक मा को सरकारी एजेंसियों द्वारा 'नज़रबंद' किया गया है।