जयसिंहपुर: नाग नगुली शक्तिपीठ में वर्षाशालिका बनाने की मांग
नरेंद्र डोगरा/ जयसिंहपुर, 27 मार्च: लोक निर्माण विभाग जयसिंहपुर के अंतर्गत हलेड मुंगल चढ़ियार मुख्य सड़क मार्ग के पास स्थित प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक शक्तिपीठ स्थल नाग नगुली (नाग मंदिर) में वर्षाशालिका के अभाव में भक्तों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर सावन माह और नवरात्रि पर्व के दौरान यहां भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में आते हैं, जिससे भीड़-भाड़ अधिक हो जाती है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बस का इंतजार करने के लिए सड़क मार्ग पर खड़ा होना पड़ता है, जिससे उन्हें कठिनाई होती है। मंदिर और आसपास के इलाकों के निवासियों ने स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री यादविंदर गोमा से मांग की है कि इस मुख्य सड़क मार्ग पर वर्षाशालिका बनाई जाए ताकि श्रद्धालुओं को बरसात और अन्य मौसम में आरामदायक इंतजार की सुविधा मिल सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षाशालिका के निर्माण से न केवल श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि इलाके के लोगों की समस्याओं का भी समाधान होगा। विभाग और संबंधित अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि वे इस महत्वपूर्ण मांग पर शीघ्र ध्यान देंगे और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करेंगे।