जयसिंहपुर: वीर गाथा जिलास्तरीय प्रतियोगिता में लंबागांव की आंचल ने जीता प्रथम स्थान

जयसिंहपुर/नरेंद्र डोगरा: शिक्षा मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय के बैनर तले समग्र शिक्षा के तहत आयोजित "वीर गाथा" जिलास्तरीय प्रतियोगिता में रा.व.मा. पाठशाला लंबागांव की 11वीं कक्षा की छात्रा आंचल, पुत्री हरिदास ने प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इस गौरवमयी उपलब्धि पर स्कूल की प्रिंसिपल सरोज ठाकुर ने आंचल को सम्मानित कर उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। प्रिंसिपल ने कहा कि आंचल की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि यह पूरे स्कूल, लंबागांव ब्लॉक और जिला कांगड़ा के लिए गर्व का विषय है। आंचल अब आगामी पेंटिंग प्रतियोगिता में पूरे जिले का प्रतिनिधित्व करेगी और राज्यस्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में भी भाग लेंगी, जिससे उनकी कला और प्रतिभा को और अधिक मान्यता मिलेगी। स्कूल परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में आंचल को बधाई देने के लिए स्कूल के अध्यापकवर्ग, जिसमें राजेश शर्मा, अशोक कुमार, बलवीर राणा समेत पूरे स्टाफ ने हिस्सा लिया और आंचल को शुभकामनाएं दीं।