जयसिंहपुर: एसडीओ पद से रिटायर्ड संजय मैहरा का गाना 'कालू भेजेया पतरां' हुआ रिलीज
( words)
जयसिंहपुर/ नरेंद्र डोगरा: जयसिंहपुर के गांव अप्पर लंबागांव के संजय मैहरा का नया गाना "कालू भेजेया पतरां" रिलीज हो गया है। इस गाने को उन्होंने खुद लिखा और धुन बनाई है। संजय मैहरा एक अच्छे कवि भी हैं और कई कवि गोष्ठियों में हिस्सा ले चुके हैं। वे विद्युत विभाग में एसडीओ के पद से रिटायर हुए हैं। इस गाने का संगीत सीपी स्टूडियो ने दिया है, जबकि वीडियो विक्की नरयाल ने बनाई है, और इसका फिल्मांकन पालमपुर में हुआ है। संजय मैहरा ने बताया कि इस गाने को आप उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं।