जयसिंहपुर: राजकीय बहु-तकनीकी संस्थान तलवाड़ में दो दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित

नरेंद्र कुमार/ जयसिंहपुर:राजकीय बहुत तकनीकी संस्थान तलवाड़ तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा, हि. प्र. में 3अप्रैल 2025 से 4अप्रैल तक दो दिवसीय कैम्पस प्लेसमैन्ट ड्राईव का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के सरकारी बहुतकनीकी संस्थानों तलवाड़, कुल्लू कांगड़ा, किन्नौर एवं सुन्दरनगर के ऑटोमोबाईल एवं मैकेनिकल ब्रांच के अंतिम सेमैस्टर के लगभग 90 छात्रों ने भाग लिया। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तलवाड़ से प्रधानाचार्या मंजू शर्मा ने विभिन्न संस्थानों से आए हुए बच्चों व फैकेल्टी के साथ कम्पनी प्रतिनिधियों का स्वागत किया व शुभकामनाएं दी। इस आयोजन के समापन पर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान से सहायक प्लेसमैन्ट अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि संस्थान द्वारा बच्चों की प्लेसमैन्ट हेतु भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं जिसके फलस्वरूप पिछले वर्ष ऑटोमोवाईल इंजिनियरिंग ब्रांच के सभी बच्चो की शत-प्रतिशत प्लेसमेंट करवाई गई। इस वर्ष भारत गेयर प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा 63 बच्चों का चयन किया गया है जिसमें 57 बच्चों को कम्पनी के पूना स्थित प्लांट व 6 बच्चों को फरीदावाद में नियुक्ति हेतु चयनित किया गया है। 4अप्रैल 2025 को गोदरेज एंड वोयेस मैन्यूफैक्चरिंग लिमिटेड मोहाली के स्थित प्लॉट के लिए चयनित किया गया है जो कि बहुत ही हर्ष का विषय है। इस अवसर पर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कुल्लू से शशि कुमार व राजकीय बहुतकनीकी सुन्दरनगर से पुष्पराज शर्मा वच्चों के साथ उपस्थित रहे। इस प्लेसमैन्ट ड्राईव के आयोजन में बहुतकनीकी तलवाड़ से गौरव पुवारी , रिशु धीमान, भूपिन्द्र कुमार व राकेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।