जयसिंहपुर: लंबागांव में "पहली शिक्षक मां" का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

जयसिंहपुर /नरेंद्र डोगरा: शिक्षा खंड लंबागांव के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोअर लंबागांव में आयोजित की गई। समग्र शिक्षा अभियान के तहत सैलरी शिक्षक मां कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत शिविर का आज समापन हुआ। इस कार्यक्रम में शिक्षा खंड लंबागांव की प्री-प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों की 125 माताओं ने भाग लिया। खंड शिक्षा अधिकारी श्यामलाल ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में बीआरसी वक्ता दिनेश राणा,राजेश कुमार,अनामिका,मोनिका भाटिया ने प्री-प्राइमरी के बच्चों को विभिन्न क्षेत्र में विकास,शारीरिक,बौद्धिक,भाषा, सामाजिक व भावनात्मक एवं रचनात्मक विकास से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति खंड शिक्षा अधिकारी कुशाल सिंह राणा द्वारा सभी प्रशिक्षण ग्रहण कर रही माताओं को प्रशिक्षित पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समग्र शिक्षा कार्यालय लंबागांव के कुलदीप मुरैना,राहुल शर्मा,रिंकू राम,लक्की कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।