जसवां-प्रागपुर: सुहीं की नामया ने स्टार अकैडमी में दिखाया मॉडलिंग टैलेंट
( words)
![Jaswan-Pragpur: Suhi's Namaya showed her modeling talent in Star Academy.](https://firstverdict.com/resource/images/news/image38985.jpg)
**नामया ने डिजाइनर ड्रेस के साथ जीता अवार्ड..
जसवां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के सुहीं गांव की नन्ही बच्ची नामया शर्मा, जो अंकुश शर्मा और दीपिका शर्मा की बेटी हैं, ने मॉडलिंग में एक और उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में, नामया ने पंजाब के जीरकपुर स्थित कोस्फो मॉल में आयोजित रनवे वंडर मॉडल ऑफ इंडिया 2024 में भाग लिया।इस प्रतियोगिता में नामया ने डिजाइनर ड्रेस पहनकर अपनी वॉक जजों के सामने पेश की। उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए मिस इंडिया फेमिना अमृता ने उन्हें सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रिया और राजन ने किया, जो स्टार अकैडमी चलाते है।