जसवां-परागपुर :पराशर ने सैनिटरी पैड वितरण को बनाया महाअभियान
कैप्टन संजय पराशर ने जसवां-परागपुर क्षेत्र में निशुल्क सैनिटरी पैड वितरण को भी महाअभियान बना दिया है और अब तक पंद्रह पंचायतों में 30,000 सैनिटरी पैड महिलाओं व किशोरियों को बांटे जा चुके हैं। इसके लिए पराशर ने महिला विंग की एक विशेष टीम बनाई है, जोकि महिला मंडलों और पंचायतों में जाकर इस कार्य में लगी हुई हैं। इसके अलावा पराशर द्वारा लगाए जा रहे मेडीकल कैंपों में भी सैनिटरी पैड उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। पराशर के इस अभियान का कई पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वागत योग्य कदम बताया है। सोनिका व संजय पराशर ने परागपुर के जन औषधि केन्द्र के उद्घघाटन अवसर पर यह घोषणा की थी कि निकटवर्ती गांवों में महिलाओं व किशोरियों को सैनिटरी पैड दिए जाएंगे। अब इस मुहिम का विस्तार करके जसवां-परागपुर क्षेत्र की पंद्रह पंचायतों तक कर दिया गया है और कुछ समय बाद क्षेत्र की तीस पंचायतों में इस कार्य का दायरा बढ़ाया जाएगा। अब तक भड़ोली जदीद, रक्कड़, कड़ोआ, स्वाणा, रिड़ी कुठेड़ा, डाडासीबा, पपलोथर, मूंही, गंगोट, सेहरी, कटोह टिक्कर, बाड़ी और चौली आदि पंचायतों में सैनिटरी पैड दिए जा रहे हैं। रक्कड़ पंचायत प्रधान जीवन लता, बीडीसी सदस्य अनुज शर्मा, पूनणी के उपप्रधान तिलक राज, चौली की पूर्व प्रधान ममता कटवाल और वार्ड पंच कुलदीप ने बताया कि संजय पराशर सामाजिक सरोकारों को बेहतर तरीके से निभा रहे हैं और अब सैनिटरी पैड का निशुल्क वितरण करके उन्होंने जसवां-परागपुर क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाया है। कोरोनाकाल में वैसे भी सैनिटरी पैड खरीदने में महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन पराशर की टीम द्वारा घर-द्वार पर ही यह सुविधा उपलब्ध करवाना सच में प्रशंसनीय कदम है। वहीं, पराशर की महिलरा विंग टीम की सदस्य रीना कुमारी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रमों में महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक धर्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म में स्वयं को स्वच्छ रखकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। सभी महिलाओं को इसका प्रयोग करना चाहिए। गंदा कपडा आदि के प्रयोग से संक्रमण होने का डर बना रहता है। महिलाओं को उन्होंने निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किया जा रहा है और पंचायतों के प्रत्येक वार्ड तक फ्री सैनिटरी पैड वितरण का लक्ष्य रखा गया है। कैप्टन संजय ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी सोनिका पराशर के सुझाव पर यह कार्य शुरू किया है और इस वर्ष के अंत तक एक लाख सैनिटरी पैड का वितरण पूरे क्षेत्र में निशुल्क किया जाएगा।
