काँगड़ा: डाडासीबा के स्यूल में पालतू कुत्ते ने व्यक्ति को काटा, पीड़ित ने थाने में दर्ज करवाई एफआईआर

पुलिस चौकी डाडासीबा के अंतर्गत गांव स्यूल के 64 वर्षीय प्रबीन शर्मा पर पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए सिविल हॉस्पिटल डाडासीबा में जाना पड़ा। इस दौरान पीड़ित व्यक्ति प्रवीण शर्मा पुत्र रोशन लाल ने पुलिस चौकी एक शिकायत पत्र दिया, जिसमे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर संख्या 0051 भारतीय न्याय संहिता की धारा 291 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए है। प्रवीण शर्मा ने बताया कि उनके पड़ोसी के कुत्ते ने दाईं टांग पर काट खाया, जिससे जख्म बन गया, यह हादसा घर के नजदीक हुआ। पीड़ित प्रवीन शर्मा ने बताया पड़ोसी का कुत्ता अकसर दिन में खुला रहता, जिसका हमेशा भय वना रहता है।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस वाकय की छानबीन कर कार्रवाई में लाई जाए। इस संबंध में डाडासीबा चौकी प्रभारी रवि दत्त शर्मा ने बताया शिकायत दर्ज कर उक्त मामले की छानबीन शुरू कर दी है।