काँगड़ा: खुंडियां में कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का शुभारंभ

खुंडियां में ब्लॉक स्तरीय तकनीकी ज्ञानवर्धक कार्यशाला का आयोजन 24 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 तक किया गया है। कार्यक्रम 24-3-2025 से 28-3-25 तक दो सत्र में चलेगा,जिसमें प्रत्येक सत्र दो दो रिसोर्स पर्सन तकनीकी शिक्षा ज्ञानवर्धन हेतु ट्रेनिंग देंगे। आज सूचना प्रौद्योगिकी का युग है, जिसका ज्ञान प्रत्येक के लिए आवश्यक है। इसका प्रचार बढ़ाने के लिए ही डाइट धर्मशाला के सौजन्य से इस तरह के कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है ताकि आने वाले विद्यार्थियों को इसका पूरा लाभ प्राप्त हो सके। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य व खण्ड परियोजना अधिकारी श्री कमलेश कुमार शर्मा जी के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के लगभग चालीस अध्यापकों को सात तकनीकी शिक्षा विषय विशेषज्ञों द्वारा स्मार्ट क्लास रूम टीचिंग के लिए तैयार किया जाएगा।