काँगड़ा: विश्व मातृभाषा दिवस के उपलक्ष पर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वेदव्यास परिसर बलाहर में गुरुवार को विश्व मातृभाषा दिवस के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर परिसर के भारतीय भाषा विभाग की संयोजक रेखा पाण्डेय ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपनी मातृभाषाओं में व्यवहार करने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम में बतौर विशिष्टातिथि परिसर के सह निदेशक मञ्जुनाथ एस जी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि हमें कुछ भी बोलने से पहले ठीक ढंग से सोचना चाहिए और अपनी मातृभाषा का प्रयोग करना चाहिए। सारस्वत अतिथि के रूप में शिक्षा शास्त्र विभाग के संयोजक सत्यदेव ने अपनी मातृभाषा एवं हिन्दी में अपना वक्तव्य दिया। परिसर की निदेशक सत्यम कुमारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अपनी अपनी मातृभाषा में प्रस्तुति के लिए सभी को प्रेरित किया एवं उन्हें मातृभाषा का महत्व बताया। अतिथियों का स्वागत जहां मनीष कुमार ने स्वागत भाषण देकर किया,वहीं इस समस्त कार्यक्रम का संयोजनपियुष कुमार त्रिपाठी व सह संयोजन अमित वालिया ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवादज्ञापन ज्योतिष विभाग के सहायकाचार्य डॉ विनोद शर्मा ने किया। कार्यक्रम में परिसर के प्राध्यापक एवम् अन्य कर्मचारी व काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।