कराटे अकादमी देहरा ने जीते 10 पदक...
**"टीम कोच सेंसेई पवन ने कहा, चैंपियनशिप में 350 खिलाड़ियों ने लिया था भाग
शिहान अनिल कुमार राम द्वारा 29 दिसंबर रविवार को इनडोर स्टेडियम धर्मशाला में अयोजीत 2nd अंकुरास्त्र कप 2024 में कराटे अकादमी देहरा के खिलाड़ियों ने 10 मेडल जीत कर देहरा का नाम रोशन किया है। टीम कोच सेंसेई पवन ने बताया चैंपियनशिप में असम, बिहार, झारखंड, बेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, और हिमाचल के 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया। हिमाचल की और से देहरा के 10 खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में भाग ले कर अपना दमखम दिखाया, जिसमें अरहत महाजन, तेनजिन नेगी, अथर्व शर्मा ने स्वर्ण पदक और छेकित नेगी, अंगद सिंह, शिवार्थ डोगरा ने रजत पदक और अमोघ वालिया, गोरवित, अविग्ना कश्यप, आयुष्मान मोदगिल ने कांस्य पदक जीत कर अपने माता और पिता देहरा का नाम रोशन किया है। सेंसेई पवन ने बताया कि बच्चे कराटे अकादमी देहरा में ट्रेनिंग कर रहे हैं और पिछले एक वर्ष में कई प्रतियोगिताओ में भाग ले चुके हैं।