कसौली: तेज हवा और बारिश बनी काल, छत से गिरने से टिप्पर चालक की मौत

कसौली (हेमेंदे कँवर): कसौली के कुठाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढलग के कायल मंझली गांव में रविवार रात एक दुखद हादसा सामने आया। भाट की हट्टी-रामपुर कुठाड़ सड़क चौड़ीकरण कार्य में कार्यरत एक टिप्पर चालक की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान नरेंद्र सिंह (43) पुत्र रणजीत सिंह, निवासी गांव कोठा कणोंन, डाकघर गोयला पन्नर, तहसील नालागढ़ के रूप में हुई है। वह पिछले लगभग एक वर्ष से ठेकेदार के अधीन टिप्पर चालक के तौर पर काम कर रहा था और कायल मंझली गांव में कर्ण वर्मा के मकान में किराए पर अपने साथियों के साथ रह रहा था। जानकारी के अनुसार, रविवार रात नरेंद्र सिंह दो मंजिला मकान की छत पर सोया हुआ था। अचानक तेज बारिश और हवा चलने के कारण जब वह उठा, तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे सड़क पर जा गिरा। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह करीब छह बजे जब उसके साथियों और अन्य ग्रामीणों ने उसे अचेत अवस्था में देखा, तो उन्होंने तुरंत पंचायत प्रधान सतीश कुमार को सूचित किया। प्रधान ने तत्काल कुठाड़ पुलिस को दूरभाष के माध्यम से घटना की जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलते ही कुठाड़, कसौली और परवाणु से डीएसपी ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की छानबीन की। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। डीएसपी परवाणु मेहर पंवार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोलन भेज दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है। इस बीच, उप तहसील कृष्णगढ़ के नायब तहसीलदार सूरत सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की ओर से पटवारी और कानूनगो को मौके पर भेजा गया है। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतक के भाई राजेंद्र सिंह को पंचायत प्रधान की उपस्थिति में 20 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की है।