कुल्लू एक्सीडेंट : बस का पट्टा टूटने से हुआ हादसा, 3 लोगों की मौत…39 घायल
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है,जबकि 39 लोग घायल हुए है। हादसा सुबह करीब 11 बजे श्वाड-निगान सड़क पर शकेलड़ के समीप हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस करसोग से आनी जा रही थी। बस का पट्टा टूटने के कारण अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की भयानकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बस के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, और स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए।हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने अपनी तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे कई जानें बचाई जा सकीं। चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने पुष्टि करते हुए बताया कि बस में 42 लोग यात्री सफर जार रहे थे। जिनमें से तीन लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 39 लोग घायल हुए है। यह हादसा पूरे इलाके को स्तब्ध कर गया है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। घटना की गहन जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।