कुनिहार: बीएल स्कूल कुनिहार में सेमीनार में अध्यापकों को नाइ शिक्षानिति और बाल सरंक्षण अधिकार का मिला ज्ञान

बीएल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में चल रहे तीन दिवसीय सेमिनार का आज आज समापन हो गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम गुलेरिया, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा तथा सभी अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे। सुबह के सत्र में रोशन लाल शर्मा, सदस्य, बाल संरक्षण एवं अधिकार, हिमाचल प्रदेश ने विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के अधिकार, संरक्षण और उनके सर्वांगीण विकास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उनके विचारों ने शिक्षकों को बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा माहौल तैयार करने के प्रति प्रेरित किया। सांयकालीन सत्र में गोपाल शर्मा, विद्यालय अध्यक्ष, श्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षा नीति के महत्व और शिक्षण उद्देश्य की प्राप्ति के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। गोपाल शर्मा ने शिक्षकों को उनके कर्तव्यों को दृढ़ता से निभाने के लिए उत्साहित किया। सत्र के अंत में विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने श्रोत व्यक्ति रोशन लाल शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम ने शिक्षकों के व्यावसायिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में अपने योगदान को लेकर और अधिक प्रेरित किया।