लंबागांव: ज्ञान मैडिकल सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
** 150 मरीजों ने करवाई स्वास्थ्य जांच
जयसिंहपुर/ नरेंद्र डोगरा: लोअर लंबागांव स्थित ज्ञान मैडिकल सेंटर में एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल धर्मशाला के अनुभवी हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अमित वर्मा, सर्जन डॉक्टर अलुवालिया और स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ईसीजी, शुगर, हृदय रोग, शुगर, बीपी, दमा, पित्त की पथरी, गुर्दे की पथरी, हर्निया, अपेंडिक्स, पेट व आंत के रोगों सहित कई अन्य स्वास्थ्य जांचों और टेस्ट की मुफ्त सुविधा प्रदान की गई। हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अमित वर्मा ने बताया कि अब हर महीने एक दिन ज्ञान मैडिकल सेंटर में मरीजों का चेकअप किया जाएगा। वहीं, ज्ञान मैडिकल सेंटर के डॉक्टर मिथुन शर्मा ने बताया कि एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल धर्मशाला के अनुभवी डॉक्टरों की टीम की मदद से इस शिविर को सफल बनाने के लिए पूरी सहायता प्रदान की गई। इस शिविर में लगभग 150 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई।