मंडी: तीखे मोड़ से खाई में गिरी बोलेरो, महिला की मौत, 3 युवतियां घायल

मंडी जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल अंतर्गत लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुड्डी में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी गहरे तीखे मोड़ से होकर सीधे खाई में जा गिरी, जिसके परिणामस्वरूप एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवतियों सहित एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब तनु (28) पत्नी विवेक, निवासी खुड्डी, बोलेरो वाहन चला रही थीं। गाड़ी में उनके साथ मुस्कान (18) पुत्री सरवन, निवासी खुड्डी; काजल (19) निवासी कोलंग; और मीना देवी (36) पत्नी सरवन, निवासी खुड्डी, सवार थीं। बताया जा रहा है कि जैसे ही तनु ने एक तीखे मोड़ पर गाड़ी मोड़ने की कोशिश की, वाहन अचानक संतुलन खो बैठा और सीधे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को सूचित किया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लडभड़ोल पहुंचाया गया। वहां, डॉ. निखिल शर्मा ने प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर रूप से घायल तनु, मीना और मुस्कान को बैजनाथ सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, बैजनाथ अस्पताल में इलाज के दौरान मीना देवी ने दम तोड़ दिया। अन्य दो घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार बैजनाथ में जारी है। उधर, लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायल काजल के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को मीना देवी की मृत्यु की सूचना मिल चुकी है और मामले की विस्तृत जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रही है और इसमें फोरेंसिक टीम का भी सहयोग लिया जाएगा।