धर्मपुर टीम ने जीती सांसद क्रिकेट खेल महाकुंभ, जबलपुर टीम को हराया

डिंपल/धर्मपुर-मंडी: राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में बुधवार को सांसद क्रिकेट खेल महाकुंभ का भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया, और फाइनल मुकाबला धर्मपुर और जबलपुर टीम के बीच हुआ। जबलपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धर्मपुर टीम के सामने 80 रन का लक्ष्य रखा। जबलपुर की ओर से विजय ने 18 रन और अजय आरव ने 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं, धर्मपुर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें सुरजीत, विकास, और नेकराम ने एक-एक विकेट लिया। जब धर्मपुर टीम ने 80 रन का पीछा करना शुरू किया, तो अर्जुन ने 10, विशाल ने 42, उदय सकलानी ने 13, और शबु ने 8 रन बनाए। गेंदबाजी में धर्मपुर टीम ने भी जबलपुर को कड़ी चुनौती दी, जहां अर्जुन और उदय सकलानी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि विशाल, सरोज और राहुल ने भी अहम विकेट निकाले। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम धर्मपुर, श्री जोगिंद्र पटियाल उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार और ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया। धर्मपुर टीम को 21 हजार रुपये और ट्रॉफी प्राप्त हुई, जबकि उपविजेता जबलपुर टीम को 11 हजार रुपये और ट्रॉफी मिली। तनेहड़ टीम को तीसरे स्थान पर आने पर 5 हजार रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। एसडीएम जोगिंद्र पटियाल ने विजेता टीम को बधाई दी और उपविजेता टीम को आगामी प्रतियोगिताओं में अपनी गलतियों को सुधारने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खेलों से भाईचारा बढ़ता है और यह बुरी आदतों से दूर रखने में मदद करता है, इसलिए युवाओं को खेल में जरूर हिस्सा लेना चाहिए।धर्मपुर टीम के कप्तान राकेश कुमार ने अपनी टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी बेहतर खेल की उम्मीद जताई। वहीं, जबलपुर टीम के कप्तान अभिषेक अब्बू ने अपनी टीम की बैटिंग पर संतोष व्यक्त किया और धर्मपुर टीम की बैटिंग और बॉलिंग को सराहा। उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी और कहा कि धर्मपुर टीम ने दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे वे मैच जीतने में सफल रहे।