मंडी: पिता ने डांटा तो नाबालिग छात्रा ने ब्यास में कूदकर दे दी जान
( words)

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हृदयविदारक घटना पेश आई है। जहाँ एक नाबालिगलड़की ने विक्टोरिया ब्रिज से ब्यास नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह दुखद घटना रात लगभग दो बजे हुई। जानकारी के अनुसार, पिता द्वारा मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग पर डांटे जाने से लड़की ने यह कदम उठाया। जानकारी के अनुसार लड़की गोहर उपमंडल की रहने वाली थी व नॉन मेडिकल स्ट्रीम की विद्यार्थी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और एनडीआरएफ की टीम ने अ घटनास्थल से लगभग ढाई किलोमीटर दूर छात्रा के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।