मंडी: मलबे की चपेट में आने से स्कूली बच्चे की मौत, स्कूल से घर लौट रहा था छात्र

जिला मंडी के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के धारली गांव के पास शनिवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। नौवीं कक्षा का छात्र बोधराज स्कूल से लौटते हुए पैदल अपने घर की ओर जा रहा था, तभी पहाड़ी से अचानक मलबा और पत्थर गिरने लगे और वह उसकी चपेट में आ गया। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस के मुताबिक, बोधराज शाम करीब 4 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सौल से घर की ओर लौट रहा था, तभी पगडंडी पर जाते हुए अचानक भारी मलबा और पत्थर गिरने लगे। मलबे के नीचे दबने से बोधराज गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य बच्चों ने उसे मलबे में दबा हुआ देखा और शोर मचाया। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बोधराज को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह खून से लथपथ था। जांच में यह पुष्टि हुई कि छात्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस चौकी सलापड़ और थाना सुंदरनगर के प्रभारी नानक चंद ने घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।