परागपुर: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में तहसीलदार चिराग शर्मा ने छात्रों को दी प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर (परागपुर) स्थित वेदव्यास परिसर की एन एस एस यूनिट द्वारा स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर के में चल रहे साप्ताहिक शिविर के दौरान बुधवार को तहसीलदार प्रागपुर चिराग शर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।वहीं वशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने शिरकत की। एन एस एस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी अमित वालिया व संयोजक कवि पंकज कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया। वहीं अपने संभाषण के दौरान तहसीलदार चिराग शर्मा ने एन एस एस यूनिट के छात्र छात्राओं को एच ए एस सहित प्रदेश की विभिन्न परीक्षाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एन एस एस स्वयंसेवियों ने एच ए एस अधिकारी एवं तहसीलदार चिराग शर्मा से प्रदेश की विभिन्न पदों हेतु होने वाली परीक्षाओं से संबंधित कई प्रश्न पूछे। चिराग शर्मा के अनुसार किसी भी कम्पीटीटिव एग्जाम को पास करने के लिए भाग्य के साथ साथ मेहनत बहुत ही जरूरी है।