पेंशनर एसोसिएसन कुनिहार ने की मासिक बैठक आयोजित
**सरकार से की वित्तीय लाभ जल्द देने की मांग, मासिक बैठक में लंबित मुद्दों पर चर्चा
पेंशनर एसोसिएशन कुनिहार की मासिक बैठक पेंशन भवन तालाब कुनिहार में प्रधान विनोद जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारिणी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और पेंशनरों के वित्तीय लाभ शीघ्र प्रदान करने की मांग की। बैठक में महंगाई भत्ते की बकाया किस्तों के भुगतान की आवश्यकता पर जोर दिया गया, खासकर जुलाई 2022 से मार्च 2024 तक के एरियर का। पेंशनरों ने इसे जल्द से जल्द जारी करने की अपील की। इसके अलावा, सेवानिवृत कर्मचारियों की ग्रेच्युटी के एवज में 15 साल तक कटने वाली राशि को घटाकर 10 साल 8 माह के बाद पेंशन में समायोजित करने की मांग की गई, जैसा कि कुछ राज्यों में पहले ही किया जा चुका है।
बैठक में 65, 70, और 75 वर्ष के सेवानिवृत कर्मचारियों को 5, 10, और 15 प्रतिशत के लाभ को मूल वेतन पर देकर पेंशन में समायोजित करने की बात भी उठी। साथ ही, यह अनुरोध किया गया कि 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2022 तक सेवानिवृत कर्मचारियों के संशोधित वेतनमान के वित्तीय लाभ का अभी तक कोई भुगतान नहीं हुआ है, जबकि 2022 के बाद से सेवानिवृत कर्मचारियों को सभी लाभ मिल चुके हैं, जो कि अन्यायपूर्ण निर्णय माना गया। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया गया कि 25 और 26 जनवरी के ऐतिहासिक दिनों के मौके पर, कर्मचारियों, पेंशनरों और आम जनता के लिए कोई राहत दी जाए, जैसे महंगाई भत्ते की किस्त या संशोधित वेतनमान का लंबित एरियर।इसके अतिरिक्त, सरकार से यह भी अनुरोध किया गया कि पेंशनरों की जेसीसी की बैठक जल्द बुलाई जाए ताकि लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की जा सके। इस बैठक में चेतराम भारद्वाज, ज्ञान जोशी, सूर्यकांत जोशी, के एल तंवर, ज्ञानचंद, भागमल तंवर, दिलाराम तंवर, राजेंद्र कुमार, रामस्वरूप, विजय सिंह, बाबूराम तंवर, डी एन परिहार, गोपाल सिंह, और दीप राम समेत अन्य पेंशनर उपस्थित थे।