वीर बाल दिवस पर जसवां-प्रागपुर विधानसभा के प्रागपुर मंडल में कार्यक्रम आयोजित
वीर बाल दिवस के अवसर पर, जसवां-प्रागपुर विधान सभा के मंडल प्रागपुर के तहसील रक्कड़ स्थित होटल जामला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर साहिबज़ादे बाबा जोराबर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में भाजपा के जिला प्रवक्ता और अधिवक्ता नितिन ठाकुर ने साहिबज़ादों के बलिदान के बारे में सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरु के दोनों बच्चों ने अपने धर्म की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी, लेकिन मुगलों के सामने कभी घुटने नहीं टेके। नितिन ठाकुर ने कहा कि इतिहास में बाबा फतेह सिंह जी सबसे कम उम्र में शहीद होने वाले वीर बालक हैं, जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपनी जान दी।
उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार बनने के बाद 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की गई। नितिन ठाकुर ने कहा कि हमारे इतिहास में कई ऐसे वीरों ने बलिदान दिया जिन्होंने देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। आज की युवा पीढ़ी को साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए और देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम में मंडल प्रागपुर के अध्यक्ष विनोद शर्मा, बीडीसी चेयरपर्सन श्रीमती रेणु जामला, जिला परिषद सदस्य अश्वनी ठाकुर, प्रधान बनी बिंदु ठाकुर, उपप्रधान दोदूँ राजपूत, विनोद मेहता, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष रमन शर्मा, बूथ अध्यक्ष शशि, गज़न, कुलबीर, कमल, शशि चोली और अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।