कुनिहार : बनिया देवी के प्रांगण में पूर्व मुख्यमंत्री की पट्टिका तोड़ने पर जनता में रोष

रंजीत ठाकुर । कुनिहार
मेला कमेटी बनिया देवी के प्रधान धनीराम तनवर एवं पुरी कार्य कारणी ने संयुक्त बयान में कहा है कि कुनिहार के बनिया देवी मंदिर के प्रांगण में साल 2019 में कार्यकारिणी के अथक प्रयास पर पूर्व मुख्यमंत्री व अर्की के पूर्व विधायक स्व राजा वीरभद्र सिंह से प्रार्थना करके वहां पर मंच बनाने के लिए ढाई लाख रुपए स्वीकृत किए थे, जिससे उनकी विधायक निधि से यहां पर एक मंच का निर्माण किया गया था, लेकिन किसी शरारती तत्वों को यह रास नहीं आया और वहां पर लगाई गई। स्व. राजा साहब की उद्घाटन पट्टिका को तोड कर वहां से ले गए, जिसके कारण मेला कमेटी सहित पूरे क्षेत्र में लोग इस कृत्य की घोर निंदा कर रहे हैं और लोगों में बहुत रोष व्याप्त है कि ऐसी ओछी हरकतें राजनीतिक कारणो से की गई है। कमेटी प्रधान धनीराम तनवर ने कहा कि इस कृत्य से आहत होकर मेला कमेटी प्रधान पद से त्यागपत्र दे रहा हूं और पुलिस प्रसासन से शिकायत कर ऐसा कृत्य करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की जाएगी।