शिमला रिज मैदान पर पहली बार लगाए स्टॉल पर उठे सवाल !

** संचालकों ने निगम के खिलाफ भेदभाव के आरोप लगाकर मोर्चा खोला
** कहा, प्रतिदिन 6 हजार किराया, पानी तक नहीं किया नगर निगम ने साफ..
शिमला में विंटर कार्निवल के दौरान रिज मैदान पर नगर निगम ने स्टॉल लगाए हैं, जहां से हर दिन 6 हजार रुपए वसूल किए जा रहे हैं। लेकिन रिज मैदान पर आशियाना के पास लगाए गए स्टॉल में बारिश का पानी घुसने से सामान खराब हो गया है। इसके अलावा, स्टॉल के सामने जगह-जगह पानी इकट्ठा हो रहा है, जिससे लोग इन स्टॉलों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। स्टॉल संचालकों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भेदभाव का आरोप लगाया है और अपने पैसे वापस करने की मांग की है। उनका कहना है कि नगर निगम ने बाहरी राज्यों के लोगों को पद्मदेव काम्प्लेक्स में स्टॉल दिए हैं, जबकि उन्हें दूसरे कॉम्प्लेक्स में स्टॉल दिया गया, जहां बारिश के पानी से नुकसान हो रहा है। स्टॉल के सामने भी पानी जमा हो रहा है, जिससे ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं। नई बिल्डिंग में ड्रेनेज की व्यवस्था भी नहीं है। संचालकों का कहना है कि नगर निगम ने उनसे 70 हजार रुपए एडवांस में लिए थे, लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। अब वे निगम से अपना पैसा वापस मांग रहे हैं।