चार महीने से बंद है सरकाघाट-जोगिंदरनगर-पालमपुर बस सेवा, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी

हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के सरकाघाट डिपो से संचालित सरकाघाट-जोगिंदरनगर-पालमपुर बस रूट पिछले चार महीनों से बंद पड़ा है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों और दैनिक यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह बस प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे सरकाघाट से रवाना होकर सुबह 9:00 बजे जोगिंदरनगर पहुंचती थी। इस रूट के बंद होने से हुक्कल, लोगणी, धर्मपुर, कांडपतन, नेरी सहित चतुर्भुजा माता मंदिर जैसे धार्मिक स्थल की ओर जाने वाले यात्रियों को खासा नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों को मजबूरी में महंगे निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह रूट जोगिंदरनगर और पालमपुर के लिए एकमात्र सीधी बस सेवा थी, जो अब बंद होने से स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और बाज़ार जाने वाले लोगों को भी असुविधा हो रही है। सरकाघाट-धर्मपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने HRTC से अनुरोध किया है कि इस रूट को शीघ्र चालू किया जाए, ताकि उन्हें रोज़ाना के सफर में राहत मिल सके। इस विषय में जब HRTC सरकाघाट डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मेहर चंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ड्राइवरों की भारी कमी के कारण फिलहाल डिपो के पांच रूट पूरी तरह से बंद हैं। सरकाघाट डिपो में लगभग 40 ड्राइवरों की कमी चल रही है, जिससे कई रूट प्रभावित हुए हैं। जैसे ही ड्राइवरों की तैनाती होती है, सरकाघाट-जोगिंदरनगर-पालमपुर बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।” ड्राइवरों की कमी जैसी प्रशासनिक समस्याओं का सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है। यात्रियों और ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द आवश्यक कदम उठाकर बस सेवा बहाल करेगा, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।