शिमला: एचपीयू में क्रॉस-कंट्री स्पर्धा में पीवी सिंधु हाउस ओवरऑल चैंपियन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग ने आज चार सदनों, मिल्खा सिंह सदन, मेजर ध्यानचंद सदन, मीरा बाई चानू सदन और पीवी सिंधु सदन के बीच एक क्रॉस-कंट्री इंट्राम्यूरल प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर श्याम लाल कौशल थे। विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्याम लाल कौशल ने अपने संबोधन में व्यक्ति के जीवन में खेल के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया और युवाओं को खेल को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिए पदक विजेताओं और आयोजकों को भी बधाई दी। क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग में कुल 40 एथलीटों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में रितिक को प्रथम, रमेश कुमार को द्वितीय तथा मनोज कुमार को तृतीय स्थान मिला। महिला वर्ग में डिंपल ने प्रथम, श्रुति ने द्वितीय तथा सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पीवी सिंधु हाउस को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया, मिराबिया चानू मिल्का सिंह हाउस को उपविजेता और मिल्खा सिंह हाउस को टूर्नामेंट का दूसरा उपविजेता घोषित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शारीरिक शिक्षा एवं युवा कार्यक्रम के निदेशक प्रोफेसर हरि सिंह ने दिया। इस अवसर पर डॉ. मनोहर लाल, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. अनिल कुमार, सहायक प्रोफेसर/कोच, डॉ. विक्रांत भारद्वाज, सहायक प्रोफेसर/कोच, डॉ. अमिता शर्मा, अतिथि शिक्षक, श्री रमन श्रमा और अनुसंधान विद्वान भी उपस्थित थे।