सिरमौर: बर्फबारी के कारण कई मुख्य मार्ग बंद, लोग पैदल अपने गंतव्य तक पहुंचे
** प्रशासन की अपील, बर्फबारी और फिसलन वाले मार्गों पर न चलाएं वाहन
सिरमौर जिले में रविवार को हुई बर्फबारी के बाद कई मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। कुपवी-हरिपुरधार मार्ग पर शिमला जाने वाली दो निजी बसों और दर्जनों छोटी-बड़ी गाड़ियों के फंसने की खबर सामने आई है। इस कारण लोग अपने गंतव्य की ओर पैदल जा रहे हैं। वाहन चालकों का कहना है कि इस मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की कोई व्यवस्था नहीं है।दोपहर बाद तेज बर्फबारी और सड़कों पर बर्फ जमने के कारण फिसलन बढ़ गई है, जिससे कुपवी-हरिपुरधार, नाहन-हरिपुरधार और अन्य कई संपर्क मार्गों पर वाहनों का चलाना जोखिम भरा हो गया है। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे ऐसे मार्गों पर वाहन न चलाएं जहां अधिक बर्फ और फिसलन हो। बता दें कि विगत दिनों हुई बर्फबारी के चलते हरिपुरधार, नौहराधार और अन्य सड़कों पर कई हादसे हुए थे, जिसमें कई लोग घायल हुए थे और कुछ ने अपनी जान गंवा दी थी। ऐसे में एहतिहात बरतने की जरूरत है ताकि किसी भी प्रकार के दुर्घटना से बचा जा सके।