सिरमौर के नौहराधार, हरिपुरधार और चूड़धार में बर्फबारी का दौर जारी
** हिमपात के कारण क्षेत्र के तापमान में आई है भारी गिरावट
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर और शिमला जिलों की सबसे ऊंची चोटी, चूड़धार में इस सीजन का चौथा हिमपात दर्ज किया गया है, जबकि नौहराधार और हरिपुरधार में तीसरी बर्फबारी हुई है। हालांकि, नौहराधार में हल्की बर्फबारी हुई है, लेकिन इसके साथ लगती चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला खबर लिखे जाने तक जारी था। हिमपात के कारण क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे पूरे क्षेत्र में शीतलहर का प्रभाव बढ़ गया है। रविवार को स्थानीय बाजारों में रौनक गायब रही और लोग अपने घरों में दुबके रहे। शनिवार रातभर तेज हवाओं के कारण ठंड अत्यधिक बढ़ गई थी। बता दें कि शनिवार शाम करीब 6 बजे के बाद आसमान में घने बादल छा गए थे, और लगभग 10 बजे के बाद चूड़धार की चोटी पर बर्फबारी शुरू हो गई। इसके साथ ही, रात को नौहराधार और हरिपुरधार की पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई।