बलाहरा स्कूल को दान में मिले सौफा सैट और पंखे
उपमंडल ज्वालामुखी के शहीद लक्खा सिंह राजकीय उच्च विद्यालय बलाहरा को एक बार फिर दानी सज्जनों से सौफा सेट और पंखे मिले हैं। स्कूल के मुख्य अध्यापक दुनी चंद, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा देवी, बच्चों के अभिभावक और गांव के लोग इस नेक काम के लिए दानी सज्जनों का धन्यवाद कर रहे हैं। मुख्य अध्यापक दुनी चंद ने कहा कि इसका पूरा श्रेय शिक्षक राकेश राणा को जाता है, जो स्कूल के विकास में निरंतर लगे रहते हैं। पिछले साल जब वे जुजपुर से बलाहरा स्कूल में आए, तब से स्कूल की स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने पहले बच्चों के लिए एक खेल का मैदान बनवाया, फिर लोगों से सहयोग मांगते हुए 6 पंखे और कुर्सियां स्कूल में लगवाईं। बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए, इसके लिए दो ब्लैक बोर्ड और माइक की व्यवस्था भी की। इसके अलावा, बच्चों के अनुशासन को बनाए रखने के लिए उन्होंने अपने पैसों से टाई बेल्ट, बैज, आई कार्ड और होमवर्क डायरी खरीदी। अब उन्होंने सौफा सेट भी दिलवाकर स्कूल की सुंदरता में इजाफा किया है। मुख्य अध्यापक ने कहा कि बहुत कम शिक्षक होते हैं जो अपने स्कूल और काम के प्रति इतने समर्पित होते हैं। जब राकेश राणा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वह इस स्कूल के छात्र भी रह चुके हैं और हमेशा कर्म करते रहने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने दानी सज्जनों का दिल से धन्यवाद किया और आशा जताई कि लोगों का सहयोग और प्यार हमेशा बना रहे, ताकि स्कूल और भी ऊँचाईयों तक पहुँच सके।