सोलन: बिना बताए घर से चली गई 19 वर्षीय बेटी, परिजनों के करवाई रिपोर्ट दर्ज फिर पुलिस ने लड़की को ढूंढा और किया परिजनों के हवाले

सोलन: धर्मपुर थाना में एक नेपाली महिला गंगा देवी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि उनकी 19 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। गंगा देवी ने अपनी बेटी की तलाश अपनी ओर से भी की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस थाना धर्मपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुम हुई लड़की की तलाश शुरू की और दिनांक 22 फरवरी 2025 को ही परवाणू के टीटीआर क्षेत्र से लड़की को सुरक्षित रूप से बरामद किया। पुलिस टीम ने लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। जांच के दौरान सामने आया कि लड़की ने अपने माता-पिता को बताये बिना ही घर से अपनी मर्जी से घूमने के लिए निकल पड़ी थी। पुलिस द्वारा गुमशुदगी के मामले में तत्परता से कार्रवाई की गई और परिवार को राहत मिली।