सोलन: धर्मपुर पुलिस ने 11 ग्राम चिटटा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए दो आरोपी, दोनों है भाई

धर्मपुर पुलिस ने गश्त के दौरान दो आरोपियों को 11 ग्राम चिटटा/हेरोइन बरामद के साथ उनके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक, गौरव (23 वर्ष) और चेतन (25 वर्ष) निवासी गांव बठोल, डाकखाना धर्मपुर, तहसील कसौली, जिला सोलन, अपने घर में चिटटा/हेरोइन बेचने का अवैध धंधा कर रहे हैं और उन्होंने अपनी निर्माणाधीन इमारत के नीचे इन नशीले पदार्थों को छिपा रखा है। सूचना मिलते ही थाना धर्मपुर की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की और मौके पर छापेमारी की। इस दौरान दोनों के पास से करीब 11 ग्राम चिटटा/हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में एक अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जांच के दौरान यह भी पता चला कि गिरफ्तार आरोपी गौरव के खिलाफ पहले भी थाना धर्मपुर में चिटटा तस्करी का मामला दर्ज है, जिसमें पुलिस ने उससे 7 ग्राम से अधिक चिट्टा/हेरोइन बरामद की थी। पुलिस ने अब इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।