सोलन: दयानंद आदर्श विद्यालय में भव्य कैप्टन इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन

आज दयानंद आदर्श विद्यालय के प्रांगण में भव्य कैप्टन इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मंत्र उच्चारण के साथ हुई, जिससे पावन वातावरण निर्मित हुआ। इसके बाद प्रधानाचार्य उषा मित्तल ने अपने प्रेरणादायक भाषण में बताया कि इस प्रकार के समारोह छात्रों में जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा की भावना जागृत करते हैं। इस अवसर पर स्कूल के नए नेताओं का चयन किया गया। जिसमें हिमांशु को हेड बॉय और सिमरट को हेड गर्ल बनाया गया, जबकि प्रियांशी और नितेश शर्मा को वाइस कैप्टन नियुक्त किया गया। विद्यालय को चार सदनों में विभाजित किया गया है, जिनके कप्तान और परफेक्ट भी बनाए गए है। इनमे विरजानंद सदन की कैप्टन दीपांशी और हाउस परफेक्ट शुभम, दयानंद सदन की कैप्टन जेसिका और परफेक्ट वरदान को बनाया गया। श्रद्धानंद सदन की कैप्टन आंचल सैनी और सदन परफेक्ट शिवांश राज, तथा विवेकानंद सदन की कैप्टन प्रियांशी मेहता और परफेक्ट दिव्यांश को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, पेमा को स्पोर्ट्स कैप्टन और आर्त्तन को असिस्टेंट स्पोर्ट्स कैप्टन नियुक्त किया गया, जबकि आशुतोष और यशव को हेड ऑफ वॉलंटियर्स के रूप में चुना गया। विद्यालय पुलिस टीम के लिए अक्षिता ठाकुर और अक्षित को नियुक्त किया गया। समारोह के दौरान प्रधानाचार्य उसका मित्तल ने सभी नव नियुक्त नेताओं को सैशेस और बैज पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसके बाद हेड बॉय और हेड गर्ल के नेतृत्व में परेड आयोजित की गई और सपोर्ट प्रभारी बीना कौशिक तथा जगदीश की अध्यक्षता में छात्रों ने शपथ ली। जिसमें उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का प्रण लिया। कार्यक्रम का मंचन टान्या और हर्षिता ठाकुर द्वारा किया गया। जिसमें अंत में एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का समापन शांति पाठ के साथ किया गया, जिसने इस शुभ अवसर को एक शांतिपूर्ण और प्रेरणादायक अंत दिया।