सोलन पुलिस ने 270 नशीली टैबलेट्स के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

बीते बुधवार को जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) सोलन ने शहर में गश्त के दौरान दो व्यक्तियों से दौरान 270 नशीली टैबलेट्स बरामत की है। पुलिस ने ये कार्यवाही गुप्त सुचना के आधार पर की। दरअसल पुलिस की SIU को गुप्त सूचना मिली कि शमलेच की तरफ से एक ऑटो चम्बाघाट की ओर आ रहा है, जिसमें दो व्यक्ति कैलाश जोशी और युगल किशोर भारी मात्रा में मादक पदार्थ और अवैध नशीली दवाइयां सप्लाई करने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर, SIU ने चम्बाघाट फ्लाईओवर के पास नाकाबंदी की और संदिग्ध ऑटो को रोका। ऑटो में सवार व्यक्तियों की पहचान युगल किशोर (उम्र 36 वर्ष) पुत्र स्व.विद्या दत्त शर्मा, निवासी गांव मन्सार, डाकघर सलोगड़ा, तहसील और जिला सोलन और कैलाश जोशी (उम्र 42 वर्ष) पुत्र गोविन्द वल्लभ जोशी, निवासी गांव कठार, डाकघर बसाल, तहसील और जिला सोलन के रूप में हुई। तलाशी के दौरान, उनके कब्जे से 270 नशीली टैबलेट्स बरामद हुईं। ये टैबलेट्स ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं, और आरोपियों के पास इन दवाइयों के वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं थे। आरोपियों के खिलाफ धारा 18 (ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।