सोलन: गो तस्करी करते पकड़ा UP का एक व्यक्ति, 10 मृ*त और 2 जिन्दा बैल पकड़े
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के जोघों थाना क्षेत्र के तहत स्वारघाट के समीप राष्ट्रीय गोरक्षा दल ने यूपी नंबर के ट्रक को गो तस्करी करते पकड़ा। टीम ने तस्करों से 12 बैलों को छुड़वाया। इसमें 10 बैल मर चुके थे। जिंदा बचे दो बैलों को गोशाला पहुंचाया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक का संचालक गाजियाबाद का है जबकि चालक यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है।
ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राष्ट्रीय गोरक्षा दल के ब्लॉक अध्यक्ष रोहित शर्मा स्वारघाट की ओर जा रहे थे। उन्होंने स्वारघाट से लगभग दो किमी पहले सड़क किनारे खड़ा यूपी नंबर का ट्रक देखा। यूपी नंबर होने के कारण शक होने पर उन्होंने ट्रक के पास जाकर देखा और पाया कि उसमें कोई नहीं था। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना राष्ट्रीय गोरक्षा दल के प्रधान डीडी राणा को दी। राणा दल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक का तिरपाल खोलकर देखा।अंदर 12 बैल थे। ट्रक के पिछले हिस्से में बैल और अगले हिस्से में आलू की बोरियां रखी हुई थीं, जिससे किसी को शक न हो। टीम ने ट्रक को खाली करवाया और मरे हुए बैलों का पोस्टमार्टम कराया। जिंदा बचे दो बैलों को गोशाला भेजा गया। डीडी राणा ने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना जोघों पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
