साेलन : साई इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
( words)
![Students of Sai International School celebrated Teacher's Day with pomp](https://firstverdict.com/resource/images/news/image24152.jpg)
गगन शर्मा। साेलन
भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जो एक दार्शनिक और एक महान शिक्षक थे, के जन्म के उपलक्ष्य में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय शिक्षा में उनका योगदान निर्विवाद है। साई इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन अविश्वसनीय उत्साह और जोश के साथ किया गया था। शिक्षार्थियों ने शिक्षकों के लिए कई मनोरंजक खेलों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। शिक्षक अपने छात्रों को कल के जिम्मेदार नागरिक और अच्छे इंसान बनाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। इसलिए उनका आभार व्यक्त करने के लिए इस अवसर पर कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया।