जयसिंहपुर : स्नेक सेवर माथुर धीमान को 74वें गणतंत्र दिवस पर तहसीलदार ने किया सम्मानित
अभी तक कर चुके हैं 1500 जहरीले सांपों का रेस्क्यू
नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
स्नेक सेवर के नाम से मशहूर आलमपुर गांव के निवासी माथुर धीमान को जयसिंहपुर में गणतंत्र दिवस पर इनको सम्मानित किया गया। माथुर धीमान शिक्षक हैं तथा लाहडू स्कूल में कार्यरत हैं । माथुर धीमान एक बेहतरीन एथलीट व खिलाड़ी भी हैं। अभी हाल ही में हमीरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर्ज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उन्होंने तीन सिल्वर मेडल जीते थे। माथुर धीमान आज तक लगभग 1500 जहरीले सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं। माथुर धीमान को जयसिंहपुर क्षेत्र के साथ हमीरपुर सुजानपुर व कई अन्य क्षेत्रों में जाकर कई सांपों का रेस्क्यू करने पहुंच जाते हैं। हाल में ही जयसिंहपुर के गंदड़ में तीन विशाल अजगरों को पकड़ कर गांवों के लोगों को इन विशाल अजगरों के आतंक से निजात दिलाई थी। आज जयसिंहपुर उपमंडल में 74 वें गणतंत्र दिवस पर माथुर धीमान की सहरानीय सेवाओं के लिए तहसीलदार अभिषेक भास्कर ने उन्हें सम्मानित किया।