कुनिहार: बनिया देवी में बच्चाें काे दिए आपदा से निपटने के गुर
( words)

रंजीत सिंह। कुनिहार
14वीं वाहिनी एनडीआरएफ, आरआरसी नालागढ़ द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय बनिया देवी कुनिहार में बलजिंदर सिंह (सेनानी) 14 वी वाहिनी एनडीआरएफ के दिशा निर्देशानुसार स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों द्वारा भूकंप, आग, लैंड स्लाइड, क्लाउड बर्स्ट और अभिलांच आने के दौरान बचाव के तरीके बच्चों को सिखाए गए व आपदा के दौरान होने वाली सॉफ्ट टिससु इंजरी इम्पेल्ड ऑब्जेक्ट, आई बॉल इंजरी, ब्लड कंट्रोल, सकल इंजरी, सीपीआर और एमरजेंसी व नॉनमर्जेन्सी मूव का प्राथमिक उपचार (प्री हॉस्पिटल ट्रीटमेंट) के बारे मे जानकारी दी गई। इस दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय के लगभग 550 विद्यार्थी व सभी अध्यापक मौजूद रहे।