कुल्लू में दर्दनाक हादसा: उफनती नदी पार करते समय मां की गोद से छिटक कर पांच साल की बच्ची की मौत

कुल्लू जिले के जिया गांव के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। ब्यास नदी को पार करते समय एक मां की गोद से उसकी पांच वर्षीय मासूम बेटी छिटक कर बह गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना घरूरू के अस्थायी झूला पुल पर उस समय हुई जब मां अपनी दोनों बेटियों के साथ नदी पार कर रही थी।
जानकारी के अनुसार, रजनी नामक महिला अपनी दो बेटियों, पांच साल की परी और चौदह वर्षीय वंशिका के साथ जिया से शमशी वर्कशॉप स्थित अपने घर लौट रही थी। दोपहर करीब दो बजे जब वे ब्यास नदी पार कर रही थीं, तो अचानक घरूरू में तेज झटका लगा। इससे परी मां की गोद से छिटककर नदी में जा गिरी और तेज बहाव में बह गई। वंशिका भी गिरते-गिरते बची, लेकिन किसी तरह झूले की रस्सी पकड़ ली और लगभग दस मिनट तक उसी से लटकती रही। रजनी खुद भी झूले पर बुरी तरह फंस गई थीं और चाहकर भी अपनी बेटी की मदद नहीं कर पा रही थीं।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मां और बेटी को सुरक्षित नीचे उतारा। परी का शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर नदी किनारे बरामद किया गया। बच्ची की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। कुल्लू के एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि घरूरू की स्थिति असुरक्षित पाई गई, तो भविष्य में इस पुल का उपयोग प्रतिबंधित किया जाएगा।
जिया पंचायत के प्रधान संजू पंडित ने इसे एक बेहद दुखद और भावुक कर देने वाली घटना बताया और प्रशासन से ऐसे अस्थायी पुलों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने की मांग की।