मंडी-पठानकोट निर्माणाधीन फोरलेन में सफर बना जोखिम भरा
** पधर से मंडी 28 किलोमीटर के सफर में लगा चार घंटे का समय
अगर आप मंडी-पठानकोट एनएच पर यात्रा कर रहे हैं, तो सुरक्षा के साथ-साथ संयम बनाए रखना बेहद जरूरी है। बारिश के मौसम में गाड़ी की गति को नियंत्रित रखें और अत्यधिक सावधानी बरतें। खासकर, दोपहिया वाहन से यात्रा करने से बचें, क्योंकि यहां निर्माणाधीन फोरलेन के ताजे कटिंग और बारिश से बने दलदली रास्ते सफर को जोखिमपूर्ण बना रहे हैं। इसके अलावा, मार्ग के कई हिस्सों में जाम की स्थिति भी बन रही है, जिससे यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पधर से मंडी के बीच 28 किलोमीटर का सफर तय करने में तीन से चार घंटे का समय लग रहा है, जबकि मोहड़धार से साहल तक महज दो किलोमीटर का रास्ता तय करने में दो घंटे लग रहे हैं। इस कारण से निजी और सरकारी दोनों प्रकार के रूट प्रभावित हो रहे हैं और सरकारी कर्मचारी भी कार्यालयों में समय पर नहीं पहुँच पा रहे हैं।