पधर की दो छात्राएं नेशनल जूडो प्रतियोगिता में हिमाचल का करेंगीं प्रतिनिधित्व

** 16 जनवरी से पुणे में शुरू होगी राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता
पधर उपमंडल की चौहारघाटी की राजकीय उच्च पाठशाला बल्ह की दो छात्राएं नेशनल जूडो प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। बल्ह स्कूल की अलीशा शांडिल ने चौथी बार और यशवी शांडिल ने दूसरी बार राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीत कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं। दोनों छात्राएं चौहारघाटी के बाघन गांव से हैं, जहां खेलकूद की सुविधाएं बहुत कम हैं। फिर भी, इन दोनों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। कोच जोगिंदर सिंह शांडिल ने बताया कि दोनों खिलाड़ी 16 जनवरी को पुणे (महाराष्ट्र) में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगी। हाल ही में, दोनों शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय कोचिंग कैंप में हिस्सा लेकर अपने गांव लौटी हैं। इनकी सफलता से पूरी चौहारघाटी में खुशी का माहौल है। स्कूल के शिक्षक अजय कुमार, पंचायत प्रधान महेंद्र सिंह, उप प्रधान वीरी सिंह और अन्य ग्रामीणों ने इन दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।