ऊना ; मंदिर में सफाई के दौरान 14 साल के किशोर पर गिरा पेड, मौके पर ही मौत

हरोली उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव नंगल कलां के वार्ड नंबर-2 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बाबा बालक नाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित भंडारे के लिए साफ-सफाई के दौरान अचानक एक पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आकर 14 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका ताया गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान वंश पुत्र राकेश कुमार निवासी नंगल कलां वार्ड नंबर-2 के रूप में हुई है। वह अपने परिजनों व अन्य ग्रामीणों के साथ मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे की तैयारियों में जुटा हुआ था। इसी दौरान अचानक एक बड़ा पेड़ गिर पड़ा, जो सीधे वंश के सिर पर आ गिरा। हादसा इतना भयानक था कि वंश का सिर बुरी तरह कुचल गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना में वंश का ताया मोहनलाल भी पेड़ की चपेट में आ गया, जिसे गंभीर चोटें आई हैं, खासकर उसकी टांग में काफी गहरी चोट बताई जा रही है। उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना हरोली से एसएचओ रिंकू सूर्यवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा।
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह एक आकस्मिक दुर्घटना प्रतीत हो रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।